---Advertisement---

फिर बढ़ने लगी को’रोना, मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रु जुर्माना, स्कूल खुले रहेंगे

फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार:दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला; मास्क नहीं पहनने पर देना होगा 500 रु जुर्माना, स्कूल खुले रहेंगे :
कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मास्क लगाना कंपलसरी कर दिया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी (DDMA) ने बुधवार को अपनी बैठक में यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का चालान काटा जाएगा। बैठक में स्कूल बंद नहीं करने पर फैसला लिया गया है। DDMA के मुताबिक, कोविड-19 के नए वेरिएंट B. 1.10, B.1.12 के शुरुआती संकेत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 632 नए मामले सामने आए। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट 7.72% से घटकर 4.42% हो गई है। अच्छी बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई। नए केस आने के बाद दिल्ली में एक्टिव केस 1900 से ज्यादा हो गई।

---Advertisement---

LATEST Post