प्रधान शिक्षक बहाली के नियमों में बड़ा बदलाव, डीएलएड व पीई डिग्री वाले को भी बिहारमें मौका मिलेगा : प्रधान शिक्षक पद के लिए 6 माह के संवर्द्धन कोर्स के साथ डीपीई डिग्री वाले भी अब योग्य, शिक्षा विभाग ने डीपीई को डीएलएड के समरूप माना, अधिसूचना जारी, आवेदन में डीपीई की नहीं थी चर्चा, संघ ने दिलाया था ध्यान, अधिकतम आयु 1 अगस्त 2021 को 60 साल से ज्यादा नहीं हो, अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, 40506 पदों पर बहाली के लिए अब लगभग डेढ़ लाख और शिक्षकों को मिल सकेगा मौका
प्रारंभिक स्कूलों के लगभग डेढ़ लाख वैसे शिक्षक जो 6 माह के संवर्द्धन कोर्स के साथ डीपीई (डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन) डिग्रीधारी है, 40506 प्रधान शिक्षक बहाली प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। शिक्षा विभाग की अधिसूचना के बाद बीपीएससी द्वारा प्रधान शिक्षक आवेदन के लिए निकाले गए विज्ञापन संशोधन कर दिया जाएगा, ताकि ऐसे शिक्षक अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिल सके। शिक्षा विभाग ने कहा है कि 6 माह के संवर्द्धन कोर्स के साथ डीपीई डिग्री को डीएलएड के समरूप माना गया है। वर्ष 2003 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा सेवाकालीन प्रशिक्षण दिलाई गई थी।
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त) नियमावली में प्रधान शिक्षक पद की नियुक्ति के लिए योग्यता में मान्यता प्राप्त संस्था से डीएलएड, बीएड, बीएएड, बीएससीएड या बीएलएड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रधान शिक्षक बहाली के लिए निकाले गए आवेदन में डीपीई का जिक्र नहीं होने के बाद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ सहित विभिन्न शिक्षक संघों ने शिक्षा विभाग को आवेदन देकर इस पर ध्यान दिलाया था।

पंचायत व नगर निकायों के तहत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं है, लेकिन अधिकतम आयु सीमा 1 अगस्त 2021 तक 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 साल तक लगातार सेवा कर चुके शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। सभी वस्तुनिष्ठ होंगे। इसमें सामान्य अध्ययन से 75 अंक, डीएलएड विषय 75 अंक का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
सम्बंधित ख़बरें





2003 के बाद नियुक्त लगभग एक लाख शिक्षा मित्र सहित डेढ़ लाख शिक्षकों को इग्नू द्वारा 2007-02, 2008-10, 2009-11 और 2010-12 सत्र में आयोजित किया गया था, जिसे एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) से मान्यता प्राप्त है। प्रधान शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च से 22 अप्रैल तक की जा सकती है। कुल पदों में 35 प्रतिशत विभिन्न कोटि की महिलाओं के आरक्षित हैं। आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जानकारी ली जा सकती है।