---Advertisement---

प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, झारखण्ड संग बिहार और बंगाल को भी फायदा

लंबे समय से एयरपोर्ट का बाट जो रहे देवघर का इंतजार खत्म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया हैं। इस एयरपोर्ट से बिहार और बंगाल के लोगों को भी फायदा होगा।

लंबे समय से एयरपोर्ट का बाट जो रहे देवघर का इंतजार खत्म हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया हैं।

बाबा बैद्यनाथ धाम की नगरी में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी शुरू होने से ना सिर्फ झारखंड के करीब एक दर्जन जिलों के लोगों को हवाई सफर की सुविधा मिलेगी।

बल्कि बिहार और बंगाल के भी कई जिलों के लिए यह एयरपोर्ट वरदान साबित होने वाला है। तीन राज्यों के करीब 20 जिलों के लिए यह एयरपोर्ट महज कुछ घंटों की दूरी पर है।

PM Narendra Modi has inaugurated Deoghar Airport
पीएम नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया हैं

बाबा बैद्यनाथ के भक्तों का यहां आना हो जाएगा आसान

देवघर में एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने के बाद जहां देश-विदेश में मौजूद बाबा बैद्यनाथ के भक्तों का यहां आना आसान हो जाएगा, वहीं संताल परगना के लाखों लोगों के लिए भी देश के दूसरे हिस्सों में जाना और आना सुलभ होगा।

It will be easy for the devotees of Baba Baidyanath to come here.
बाबा बैद्यनाथ के भक्तों का यहां आना हो जाएगा आसान

झारखंड के देवघर के अलावा गिरिडीह, धनबाद, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और कोडरमा जैसे जिलों के लिए यह एयरपोर्ट बेहद नजदीक है।

इन जिलों के लाखों लोग रोजगार से शिक्षा तक के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं, इनके लिए घर आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा।

झारखंड में बनेंगे तीन और एयरपोर्ट

Three more airports to be built in Jharkhand
झारखंड में बनेंगे तीन और एयरपोर्ट

कार्यक्रम में सिंधिया ने बताया कि झारखंड में आने वाले दिनों में कुल पांच एयरपोर्ट होंगे। मतलब वहां तीन और एयरपोर्ट बनेंगे। ये एयरपोर्ट बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनेंगे। इसके साथ-साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट शुरू होंगे।

बिहार से बंगाल तक को फायदा

देवघर एयरपोर्ट से बिहार के कई जिलों की दूरी काफी कम है। भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय से लेकर खगड़िया तक कई जिलों के लोगों के लिए देवघर एयरपोर्ट बेहद नजदीक है।

The distance of many districts of Bihar from Deoghar airport is very less
देवघर एयरपोर्ट से बिहार के कई जिलों की दूरी काफी कम

इन जिलों के लोग अब गया या पटना की बजाय देवघर एयरपोर्ट का विकल्प चुन सकते हैं। वहीं बंगाल के वर्द्धमान, मालदा जैसे जिलों के लोगों के लिए भी कोलकाता या बागडोगरा की बजाय अब देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेना आसान होगा।

एम्स का भी होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीमित लोगों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री झारखंड की लगभग 16 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

उसमें एम्स के 250 बेड वाले वार्ड, प्रसाद योजना के तहत कराए गए कार्यों का उद्घाटन भी शामिल है। 236.92 एकड़ जमीन पर बन रहा देवीपुर एम्स भारत का सबसे बड़ा एम्स होने जा रहा है।

Devipur AIIMS is going to be the biggest AIIMS in India
देवीपुर एम्स भारत का सबसे बड़ा एम्स होने जा रहा है

इसकी कुल लागत 11 अरब 3 करोड़ रुपए है। यह एम्स झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल के कई जिलों के लिए बेहद उपयोगी होगा।