तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं बल्कि भारतीयों का गौरव और अभिमान है. इसे देख कर कोई भी भारतीय इसे सैल्यूट किए बिना नहीं रह पाता. आपको इंटरनेट पर तिरंगे की तमाम तस्वीरें मिल जाएंगी. आपने खुद भी तिरंगे झंडे को देखा होगा. कहीं पेपर पर बना हुआ छोटा तिरंगा तो कहीं आसमान में लहराता बड़ा सा तिरंगा.
प्रकृति ने बनाया तिरंगा
निश्चित रूप से हर आकार में तिरंगा हमारा गौरव है लेकिन जब इसी तिरंगे का चित्र प्रकृति अपनी पेंसिल से उकेरती है तो देखने वाले की आंखें ही नहीं बल्कि दिल भी नम हो जाता है. प्रकृति द्वारा बनाई गई तिरंगे की ऐसी ही एक तस्वीर जब सोशल मीडिया पर लोगों के सामने आई तो उसने सबका दिल जीत लिया.
ट्विटर पर शेयर हुई फोटो
Our Pride, Our Tiranga! 🇮🇳 #AmritMahotsav #MomentsWithTiranga #HarGharTiranga
Image Courtesy: @singhsanjeevku2 pic.twitter.com/pUdBNt8C03
— MyGovIndia (@mygovindia) July 10, 2022
केंद्र सरकार की MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से रविवार को तिरंगे की एक अद्भुत तस्वीर शेयर की गई. इस तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया. यह तस्वीर प्रकृति द्वारा बनाए गए तिरंगे के चित्र की है. दरअसल, इस फोटो में आप देखेंगे कि कैसे प्राकृतिक दृश्य से सजी ये तस्वीर एक तिरंगे का चित्र प्रतीत होती है.
MyGovIndia द्वारा बताया गया है कि इस अद्भुत तस्वीर को संजीव कुमार ने अपने कैमरे में कैद किया है लेकिन दूसरी तरफ पोस्ट पर आने वाले कमेंट की मानें तो यह तस्वीर अमृत दास द्वारा ली गई बताई जा रही है.
‘माई गव इंडिया’ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘हमारा गर्व, हमारा तिरंगा. कुदरत तिरंगे का प्रदर्शन कर रही है.’
तस्वीर ने लोगों का जीता दिल
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारासम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!— Richa Mishra (@Richamitmishra) July 10, 2022
कण कण मे त्रिवर्ण. जय भारत 🇮🇳.
— Neerjax (@Nirjaksh) July 10, 2022
🙏🙏 our pride our Tiranga 🙏🙏
— सीए भुवनेश विलायत् रानी,सूरत (@bhuvnesh_ca2005) July 10, 2022
10 जुलाई को @mygovindia के आधिकारिक हैंडल से इस अद्भुत तस्वीर को साझा किया गया था. लोग इस अद्भुत तस्वीर को पसंद और रीट्वीट करने के साथ साथ लगातर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा. वहीं अन्य यूजर ने ‘लिखा कि कण कण में त्रिवर्ण.’
केसरिया, सफेद और हरा जैसे तीन रंगों के कारण ही भारत के इस राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा कहा जाता है. आज के समय में हम जिस तिरंगे के सामने नतमस्तक होते हैं उसे तैयार होने में काफी समय लगा. कई पड़ावों में इसके मौजूदा स्वरूप का विकास हुआ. मौजूदा तिरंगे को 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था. बता दें कि तिरंगे को आंध्रप्रदेश के पिंगली वैंकैया ने बनाया था.