गर्मी से निजात पाने के लिए अक्सर लोग ठंडी हवा देने वाले कूलर का इस्तेमाल करते है, लेकिन गर्मी खत्म होते ही यह किसी काम का नहीं रहता। इसी को देखते हुए पाॅलीटेक्निक काॅलेज आगर के मैकेनिकल ब्रांच प्रथम वर्ष के छात्र मुस्तफा अली दरबार निवासी नलखेडा ने एक ऐसा कूलर बनाया है जो किसी भी मौसम में उपयोग किया जा सकेगा। दरसल मुस्तफा ने दो वर्षो के कठिन प्रयासो के बाद ऐसा कूलर बनाया है, जो गर्मी में ठंडी हवा तो देगा ही, साथ ही ठंड के मौसम में गर्म हवा देने एवं बारिश में कपड़े सुखाने के काम भी आएगा।
इस डिवाइस को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय मुंबई से प्रोविजनल पेटेंट भी मिल चुका है, अब छात्र ने डिजाइन अप्रूवल के लिए डिजाइन एक्ट के तहत इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद यह कूलर जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा।
इस मल्टीपर्पस कूलर में गर्म हवा देने करने के लिए जिस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है उसमे हीटर की ऊष्मा का प्रभाव ना हो इसके लिए टैफलोन प्लास्टिक का उपयोग किया है। कूलिंग के लिए हनी पैड का भी इस्तेमाल किया गया है। हालांकि शुरुआत से ही मुस्तफा अली स्कूल में एक औसत दर्जे के छात्र रहे है, लेकिन शुरू से ही इन्हें नए नए प्रयोग करके देखने में काफी अधिक रुचि रही है।
इस अविष्कार में नलखेड़ा की अटल टिंकरिग लैब के शिक्षक शैलेंद्र कसेरा का सहयोग रहने के साथ ही कई प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर पॉलीटेक्निक काॅलेज के डाॅ. हितेन्द्र सिंह तोमर ने भी इनका सहयोग किया। पाॅलिटेक्निक काॅलेज के वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ. हितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि पाॅलिटेक्निक के छात्र द्वारा मोडी फाइट एयर डिवाइस बनाया गया है, जो गर्मी में ठंडी हवा देने के साथ -साथ ठंड में गर्म हवा भी देगा और बारिश के मौसम में यह डिवाइस कपडे सुखाने के काम आएगी। इस डिवाइस को भारत सरकार के मुंबई पेटेंट कार्यालय से प्रोविजनल पेटेंट प्राप्त हो चुका है, अब अप्रूवल के लिए डिजाइन एक्ट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो रही है।
सम्बंधित ख़बरें
Source- Dainik Bhaskar