पूर्णिया पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष टीम ने कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को शहर के पोलिटेकनिक चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक कट्टा, 14 कारतूस, एक मिनी मैगजीन, एक मास्टर मैगजीन, एक बाइक व छह मोबाइल के साथ-साथ 24 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में चार कटिहार जिले का व एक पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाशों में कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के नुनगरा निवासी लखन लाल कुंवर का पुत्र राजा कुमार, इसी गांव के कैलाश नाथ झा के पुत्र प्रभात कुमार झा, कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया निवासी जगदेव झा का पुत्र मन्नू कुमार झा व इसी गांव के राजीव कुमार झा का पुत्र शुभम प्रकाश के साथ-साथ पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के बादरपुर निवासी मु. अयूब का पुत्र मुनशेद शामिल है।
बदमाशों के जमावड़े की सूचना पर एसपी ने गठित की थी टीम
पुलिस को यह सूचना मिली कि अंतर जिला गिरोह के कुछ बदमाश मरंगा थाना क्षेत्र के पोलिटेकनिक चौक के पास एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा सदर एसडीपीओ एस के सरोज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,.तकनीकी शाखा प्रभारी पंकज आनंद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा,.पुअनि मनीष चंद्र यादव, .परिक्ष्यमान पुअनि आनंद कुमार, हवलदार उपेन्द्र प्रसाद, सिपाही विनय कुमार, सिपाही अशोक सिंह, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार,.रामचन्द्र पासवान तथा तकनीकी शाखा के सिपाही इंद्रजीत कुमार, सचिन कुमार व रंजय बैठा शामिल थे।
टीम द्वारा चौक से दक्षिण घेराबंदी कर सभी बदमाशों को दबोच लिया। अपराधी प्रभात कुमार झा ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में बताया कि वे लोग कदवा थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने की नियत से यहां जुटे थे।
पूर्व से दर्ज हैं कई संगीन मामले
सम्बंधित ख़बरें
पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ पूर्व से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं। राजा कुमार एवं प्रभात कुमार झा द्वारा एक व्यवसायी से एक करोड की रंगदारी मांगने के आरोप में कदवा थाना में एक मामला दर्ज है। इसी थाना में दोनों के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज है। प्रभात कुमार झा द्वारा पूर्व में गुजरात में भी घटना को अंजाम दिया गया है। इस संदर्भ में पांडेय सराय थाना (सूरत/गुजरात) में भी एक मामला दर्ज है।