पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला का हुड़ा थाना क्षेत्र के निमतला मोड़ के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 60 ए में पुलिस ने छापामारी कर कुल 23 वैन को जब्त कर लिया। पुरुलिया एसपी एस सेल्वामुरूगन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन सभी वाहनों को रोका और तलाशी ली गई। कुल 149 गाय एवं भैंस को बरामद किया गया। इसमें से कुल आठ गाय की मौत हो चुका है। इस घटना में लोगों के पास वैद्य कागजात नहीं मिलने से पुलिस ने कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में अधिकांश उत्तर प्रदेश का विभिन्न जगहों एवं कुछ लोग बिहार के निवासी है।
पुछताछ के बाद लोगों ने पुलिस के पास दावा किया है कि खेती बारी करने के लिए उत्तर प्रदेश एवं बिहार के विभिन्न जगहों से ये सभी मवेशी को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी आरोपित को सोमवार को पुरुलिया जिला अदालत में हाजिर किया तो न्यायाधीश ने कुल पांच लोगों को 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया है, बाकी 28 लोगों को कुल 14 दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस खेत मजदूर कमेटी का जिला अध्यक्ष प्रसनजीत महतो ने बताया यह सभी गाड़ी को देखकर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के लोगों को संदेह हुआ और तब यह सब गाड़ी को रोका गया और पुलिस को सूचना दे दिया गया। गाय की तस्करी के लेकर तृणमूल कांग्रेस को बदनाम कर रहा है भाजपा, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने इन सभी गाड़ी को रोककर पुलिस को सूचना दिया था।