दिल्ली की जहांगीरपुरी समेत मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहे हैं। इसपर सियासत भी खूब हो रही है। अब बुलडोजर की गर्मी बिहार में भी आ गई है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल समेत अन्य कई विपक्षी दलों ने इसकी निंदा की है। इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बाद अब उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी ट्वीट कर इस कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला किया है। अपने ट्वीट के साथ हैशटैग Stoppbulldozinghouses देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसपर वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के निशाने पर आ गए हैं।
नरेंद्र मोदी हर दिन नीचता में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं।#STOPBULLDOZINGHOUSES
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 20, 2022
चीन ने हमारी सीमा में बसा लिए दो गांव
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बुलडोजर अभियान पर तंज कसते हुए कहा था कि चीन ने हमारी सीमा में दो गांव बसा लिए, लेकिन बुलडोजर तो दूर इनकी हिम्मत नहीं कि उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें। बुलडोजर सिर्फ जाति-धर्म देखकर ही चलाएंगे, या राष्ट्र की एकता, अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे। अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन-प्रशासन क्या कर रहा था?
चीन ने हमारी सीमा में दो गाँव बसा लिए लेकिन बुलडोज़र तो दूर इनकी हिम्मत नहीं उसके बारे में दो शब्द भी बोल सकें।
बुलडोजर सिर्फ जाति धर्म देख कर ही चलायेंगे या राष्ट्र की एकता,अखंडता व संविधान की भी चिंता करेंगे?
अगर अवैध निर्माण है तो इतने वर्षों तक शासन/प्रशासन क्या कर रहा था?
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2022
पथ निर्माण मंत्री ने तेजप्रताप को दी चेतावनी
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने तेज प्रताप यादव के इस ट्वीट पर उन्हें चेतावनी दी है कि ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें। मंत्री ने कहा कि अभी तो उनकी पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया। बिहार में भी उनको दरकिनार कर दिया जाएगा। राजद में खुुद हाशिये पर हैं। हताशा-निराशा में वे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि ऐसा न बोलें। देश के प्रधानमंत्री के लिए क्या शब्द होने चाहिए इसका न तो उन्हेंं सामाजिक ज्ञान है और न घर में उन्हें ऐसे संस्कार दिए गए हैं।
सभी के लिए आदरणीय हैं प्रधानमंत्री
बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जो ज्ञान के अभाव में अनाप-शनाप बोलते रहते हैं वे समाज में दया के पात्र होते हैं। उन्हें पता नहीं कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उसपर रोक लगी है। कुछ लोगों को सूर्य पर थूकने की आदत होती है जिसका छींटा खुद पर ही पड़ता है। जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि ऐसा बयान पहली बार का नहीं है। पीएम या सीएम पर इस तरह के बयान तेज ब्रदर्स देते रहते हैं। पीएम भले किसी दल से जुड़े हों, लेकिन वे देश के प्रधानमंत्री हैं। वे सभी के लिए आदरणीय हैं।
तेजप्रताप ने कुछ भी गलत नहीं कहा
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बीजेपी को यह बताना चाहिए कि आखिर ये बुलडोजर बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और अपराध पर कब चलाएंगे? हमारे नेता तेजप्रताप ने बिल्कुल सही बात कही है। कोर्ट की रोक के बावजूद कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं।