आज के जमाने में शिक्षा को भी कॉर्पोरेट ने जकड़ लिया है. अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए पैरेंट्स को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. ऐसे में गरीब परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. लेकिन उनमें कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं, जो किसी भी कीमत पर अच्छी शिक्षा हासिल कर भविष्य में कुछ बनने का सपना देखते हैं. फिर इसके लिए उन्हें कुछ काम ही क्यों ना करना पड़े.
School के बाद मूंगफली बेचती है 12वीं की Student
केरल की बारहवीं की छात्रा विनिशा इसका एक उदाहरण हैं. वो अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल के बाद मूंगफली बेचने का कार्य करती हैं. चेरथला में रहने वाली विनिशा के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके पिता एक मजदूर हैं. विनिशा कक्षा बारहवीं की छात्रा हैं. क्लास खत्म के बाद वह मूंगफली भी बेचती हैं. वो शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मूंगफली का ठेला लगाती हैं. इसके बाद वो पढ़ाई करती हैं.
जी न्यूज की खबर के मुताबिक, विनिशा की बहन की शादी के लिए परिवार ने कर्जा लिया था. भारी कर्ज में मुब्तेला होने के बाद विनिशा ने मूंगफली बेचने का फैसला किया. बता दें कि विनिशा की मां भी मूंगफली बेचती थीं. लेकिन उनके पैरों में दर्द होने और बीमारी की वजह से विनिशा ने उनकी जगह मूंगफली बेचना शुरू किया. ताकि उनकी पढ़ाई भी न रुके और घर चलाने में पिता की मदद भी कर सकें.
सम्बंधित ख़बरें
पिता मजदूर हैं, बेटी पढ़ाई जारी रखना चाहती है
विनिशा बताती हैं कि वह पिछले चार सालों से मूंगफली बेच रही हैं. लोग उनका मजाक भी उड़ाते हैं. उन पर फब्तियां भी कसते हैं, लेकिन वो नजरंदाज करती हैं और अपने रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं.