इंटरनेट पर देखी हुई एक तस्वीर, एक वीडियो आपका पूरा दिन बना और बिगाड़ सकती है, इसमें कोई दोराय नहीं. कंटेंट के इस महासागर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. गुजरात में एक 18 महीने का एक मासूम 300 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. भारतीय सेना के जवानों ने बच्चे को रेस्क्यू कर उसे जीवनदान दिया.
भारतीय सेना के जवान की तस्वीर ने दिल जीत लिया
Twitter
ज़िला सुरेंद्रनगर, गुजरात में एक 18 महीने का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. सेना के जवानों ने बच्चे को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चलाया. घटनास्थल पर फ़ायर ब्रिगेड, पुलिसवाले, स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे. बच्चे को बोरवेल से निकालने के बाद, ऐंबुलेंस में ले जाया गया. यहां एक सेना के जवान ने उसे गोद में उठाकर उसके सिर पर ममता वाले हाथ फेरे. जवान की वर्दी से पता चलता है कि उनका नाम सौरभ है.
उनकी इस तस्वीर ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. सभी का मन खुश कर दिया. जवान की दो तस्वीरें मंत्री, हर्ष संघ्वी ने भी शेयर की. एक दूसरे ट्वीट से पता चला कि जिस जवान की तस्वीर वायरल हो रही है उनका नाम कैप्टन सौरभ है. कैप्टन सौरभ और गोल्डन कटर आर्टिलरी ब्रिगेड की उनकी टीम ने बच्चे की जान बचाई.
खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था बच्चा
The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, शिवम नाम का ये बच्चा खेलते हुए 7 जून को रात के तकरीबन 8 बजे बोरवेल में गिर गया था. ज़िला प्रशासन को सूचित किया गया और उन्होंने सेना से मदद मांगी. जल्द ही सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. पहली नज़र में जटिल लग रहा ये बचाव कार्य सेना की वजह से आसान हो गया. 45 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शिवम को सेना ने बचा लिया.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
सम्बंधित ख़बरें




