पत्रकार हत्याकांड में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. सुपौल जिला पुलिस ने बताया कि पश्चिम चंपारण से पति पत्नी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने स्वीकार किया है कि इन्होंने ही सुपौल जिला के हुलास गांव निवासी पत्रकार महाशंकर पाठक की हत्या की है. इनके पास से ₹21000 और महा शंकर पाठक का मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पुलिस की जानकारी के अनुसार इन दोनों ने बताया कि यह दोनों महा शंकर पाठक के पोल्ट्री फार्म पर काम करते थे. विगत 2 महीने से इन लोगों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा था. मात्र ₹5000 दिए गए थे. इसी बात पर आक्रोशित होकर इन दोनों ने महा शंकर पाठक पर जानलेवा इरादे से हमला कर दिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम गुड्डू बताया जाता है वह पश्चिम चंपारण के बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है.
बताते चलें कि महा शंकर पाठक सौभाग्य मिथिला टीवी चैनल समय प्रसंग आर्यव्रत प्रसंग सहित बिहार और दिल्ली से प्रकाशित होने वाली कई पत्रिकाओं में काम कर चुके हैं .