---Advertisement---

पटना में टला बड़ा विमान हादसा, SpiceJet की फ्लाइट में लगी आग, पायलट ने करायी सुरक्षित लैंडिंग

बिहार की राजधानी पटना से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना एयरपोर्ट से रविवार को उड़ान भरते ही आसमान में कुछ ही दूरी पर एक स्पाइसजेट की एक विमान में आग लग गयी. विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. वहीं पायलट के प्रयास से विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है

Image

स्पाइसजेट की फ्लाइट में आग

जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 725 ने रविवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी. पटना से दिल्ली जाने वाली ये फ्लाइट जैसे ही टेक ऑफ की, कुछ ही दूरी पर आसमान में विमान में आग लग गयी.

फ्लाईट के एक विंग में आग लगी

पटना के डीएम ने बताया कि फुलवारी के लोगों ने इसकी सूचना दी. वहीं एसएसपी ने घटना को लेकर बताया कि फ्लाईट के एक विंग में आग लगी थी. इस विमान में कुल 185 यात्री सवार थे. आग लगने की बात सुनते ही सभी घबरा गये. हालांकि अभी किसी के गंभीर चोट की खबर नहीं.

सुरक्षित उतारा गया विमान

आग लगने के बाद विमान काफी देर तक आसमान में रहा. वहीं पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इधर विमान में आग लगने की जानकारी मिलते ही यात्रियों के परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. हालांकि सुरक्षित लैंडिंग के बाद सबने राहत की सांस ली.