PATNA : बाढ़ में ताबड़तोड़ गोलीबारी मुखिया-एएसआई की हत्या, शादी समारोह के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चलाईं गोलियां, पंडारक पूर्वी पंचायत के मुखिया पर 12 राउंड गोलियां दागीं
बाढ़ में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार देर रात पंडारक पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल यादव व पुलिस के एएसआई की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। उसका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की पुष्टि बाढ़ थाना प्रभारी संजीत कुमार ने की।

पंडारक थाने के गोपकित्ता गांव के मुखिया गोरेलाल शनिवार को बाढ़ के वाजितपुर स्थित हैप्पी मैरेज हॉल में शादी समारोह में शामिल होने गये थे। रात करीब 11 बजे जयमाल के समय बाइक से दो बदमाश आए और मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में मुखिया, समारोह में शामिल पंडारक थाने के एएसआई राजेश कुमार और ग्रामीण लालबाबू को गोलियां लगीं। बादमाशों ने 12 राउंड से अधिक फायरिंग की।
सम्बंधित ख़बरें




