इंटरसिटी ट्रेन में लूटपाट के दौरान युवक को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल : खबर भागलपुर से आ रही है जहां जमालपुर रेल खंड के ततारपुर के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल छिनतई के दौरान शिवपुरी के रहने वाले युवक रितिक कुमार वर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है घायल युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़कर क्यूल जा रहा था वहां से वह जसीडीह अपने भाई के इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए निकला था. लेकिन चलती ट्रेन में अपराधियों के द्वारा युवक से मोबाइल छीना गया जिसका युवक ने विरोध किया और अपराधी को पकड़ लिया. जिसके बाद पहले दोनों में हाथापाई हुई उसके बाद अपराधी ने युवक के पेट में गोली मार दी और अपराधी मोबाइल लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद ट्रेन में बैठे यात्री और रेल थाना पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण इलाज में देरी हो रही है. बता दें घटना को लेकर रेल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.