---Advertisement---

नैनो की इलेक्ट्रॉनिक वर्जन देखकर रतन टाटा निकल पड़े सैर पर

रतन टाटा की दिल ही ख्वाइश वाला नैनो लखपति या कार भले ही इसके प्रोडक्शन अब बंद कर दिए गए हैं लेकिन अभी भी यह कार ऑफ रोड नहीं हुई है रतन टाटा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट नैनो कार को उनकी कंपनी और इलेक्ट्रा ईवी ने मिलकर एक नई अवतार में पेश की है जिसे देखकर रतन टाटा खुद को सैर करने से रोक नहीं पाए और निकल पड़े ड्राइव पर।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने रतन टाटा के नैनो वाले कार को कस्टमाइज करके इसे इलेक्ट्रिक कार में बदलते हुए एक नया रूप दिया है जिसकी जानकारी इलेक्ट्रा ईवी ने खुद अपनी वेबसाइट पर भी दी है और फिर इन्होंने कहा कि इनकी बनाई हुई नई मॉडल को रतन टाटा के फाउंडर को ना कि सिर्फ यह कार पसंद आई है बल्कि उन्होंने इसे देखते ही इसकी सफर भी की और कहा यह लाजाबाब है।


आपको बता दो कि इस इलेक्ट्रा ईवी वाले इस नए मॉडल के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी रतन टाटा ने साझा की है जिसमें रतन टाटा के साथ इनके सहयोगी शांतनु नायडू भी मौजूद थे साथ ही इस तस्वीर के साथ इलेक्ट्रा ईवी के लिए मोमेंट आफ ट्रस्ट लिखकर साझा की थी उन्होंने बताया कि जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की जोकी इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार हैं उन्होंने फीडबैक में कहा यह काफी गौरवान्वित है।