---Advertisement---

नीतीश का बड़ा ऐलान— जमुई और बांका में 100-100 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित होंगे

PATNA- जमुई और बांका में 100-100 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री, 2016 में बिजली बिल की शिकायतें अधिक आती थीं, वर्ष 2005 में बिजली की हालत बहुत खराब थी, सड़क से लेकर बिजली आदि सभी क्षेत्र में काम हो रहे हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में बिजली की हालत बहुत की खराब थी। महज 700 मेगावाट बिजली खपत होती थी, जो अब बढ़कर 6700 मेगावाट हो गई है। कहा कि 19 किलोवाट तक का विद्युत कनेक्शन ऑनलाइन दिया जा रहा है। अब हमलोग सौर ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में जमुई और बांका में 100-100 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य है, पर यहां सड़क से लेकर बिजली आदि सभी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर काम हो रहा है।

निजी कंपनी से बिजली खरीदने की जरूरत नहीं होगी : मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य को निजी कंपनियों से बिजली खरीद की जरूरत नहीं पड़ेगी। सारी बिजली केंद्र सरकार से ही मिल जाएगी। बिहार में स्थित एनटीपीसी से और अधिक उत्पादन शुरू हुआ है। केंद्र सरकार ने कहा है कि सारी बिजली वह देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने पावर सब स्टेशनों, ग्रिड सब स्टेशनों आदि का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ऊर्जा ऑडिटोरियम और विद्युत भवन में कला दीर्घा का भी उद्घाटन किया।

---Advertisement---

LATEST Post