PATNA – नए साल की सौगात:सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर,जानिए आज का ताजा रेट, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं : नए साल की शुरुआत लोगों को राहत देने वाली है.आपको बता दें कि नए साल की शुरूआत में गैस कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. यह कटौती 19kg के कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है. IOCL के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 102 घटकर 1998.5 हो गई हैं. बता दे के 30 दिसंबर तक 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में ₹2010 थी.
चेन्नई में अब 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर के लिए 2131 रुपये तो वही मुंबई में 1948.50 रुपये देने होंगे. कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी होने के बाद आज से कोलकाता में ₹2076 में नए गैस सिलेंडर लोग खरीद पाएंगे.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं : आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में नए साल में किसी भी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को ₹900 में घरेलू गैस सिलेंडर अभी भी मिलेगी.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ताजा रेट : दिल्ली 900 मुंबई 900 कोलकाता 926 चेन्नई 916 लखनऊ 938 जयपुर 904 पटना 998 इंदौर 928 अहमदाबाद 907 पुणे 909 गोरखपुर 962 भोपाल 906 आगरा 913 रांची 957 स्रोत: इंडियन ऑयल
सम्बंधित ख़बरें
आपको बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत नए साल में बढ़ जाएगी. जानकारों का ऐसा माना था कि विधानसभा चुनाव होने के कारण इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं बढ़ाई जाएगी. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडरों की चिंता है किसी प्रकार की बढ़ोतरी होती है तो दूसरी तरफ कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत कम हो गई है. नए साल के शुरुआत के साथ लोगों को राहत मिली है.