दुर्गा पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जानकारी अनुसार बताया जाता है कि इस बार दुर्गा पूजा के बाद होने वाली विसर्जन यात्रा के दौरान किसी भी मूर्ति का विसर्जन गंगा में नहीं किया जाएगा. इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया है और विधिवत पटना प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
बताते चलें कि कोतवाली थाना परिसर में शनिवार को दशहरा पूजा और नगर निकाय चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
![](https://dailybihar.com/wp-content/uploads/2021/10/0000-3.jpeg)
अध्यक्षता एसडीएम नवीन कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम और डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि सभी समिति लाइसेंस शीघ्र प्राप्त कर लें। पहले से निर्धरित रूट से ही विसर्जन जुलूस निकाली जाएगी। गंगा नदी में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा। सभी पूजा समिति पंडाल के पास अपना-अपना नियंत्रण कक्ष बनायेंगे। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी जगह सीसीटीवी कैमरे को लगवाया जाय।
सम्बंधित ख़बरें
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-sikandarpur-marine-drive-smart-city-water-fountain-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-cold-weather-winter-150x100.webp)
![Muzaffarpur Airport](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-Airport-New.jpg-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-Electric-smart-Meter-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-24-saal-ki-larki-50-saal-ke-baap-se-karli-shadi--150x100.webp)