---Advertisement---

दिल्ली से दरभंगा के बीच होगी गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन, समस्तीपुर डीआरएम ने भेजा प्रस्ताव

PATNA-मिथिलांचल को राजधानी एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, दिल्ली से दरभंगा-निर्मली के रास्ते गुवाहाटी जाएगी ट्रेन : मिथिलांचल के लोगों को राजधानी एक्सप्रेस के रूप में शीघ्र ही एक नई सौगात मिल सकती है। मुख्यालय व रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने पर दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते डिब्रूगढ़-गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन इस क्षेत्र से किया जाएगा।

समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने इसके लिए हाजीपुर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है ताकि वहां से प्रस्ताव को को रेलवे बोर्ड के पास भेजा जा सके। फिलहाल इस ट्रेन का परिचालन बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते व बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते किया जा रहा है।

नए प्रस्ताव के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार के रास्ते फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा तक आएगी। फिर सहरसा से सरायगढ़ रेल पुल होते हुए निर्मली, झंझारपुर होते हुए दरभंगा जाएगी। वहां से सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा होते गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली तक जाएगी।