---Advertisement---

तो क्या अब बिहार में हटेगी शराबबंदी? जानिए क्या है IRCTC का प्लान

आईआरसीटीसी ग्रुप के ईस्ट जोन के जनरल मैनेजर जफर आजम ने बताया कि हम लोग सरकारी संस्थाएं हैं और हम लोग मुख्यमंत्री से मिलेंगे उनसे बातें करेंगे और कहेंगे कि जो आवश्यक हो व जो टूरिज्म के विकास के लिए आवश्यक है उसे जरूर कीजिए।

बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के ल‍िए शराबबंदी पर प्रदेश की नीतीश सरकार को व‍िचार करना होगा। यह कहना है आईआरसीटीसी के अध‍िकार‍ियों का। आईआरसीटीसी की ब‍िहार में विदेशी पर्यटकों को लाने की योजना है।

इस योजना को लेकर आईआरसीटीसी के अधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से म‍िलेंगे। इस मुलाकात के दौरान बिहार में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शराबबंदी में ढील देने की मांग करेंगे।

बिहार में आ सकते हैं करोड़ों डॉलर

प्रदेश सरकार के विचार करने पर करोड़ों डॉलर बिहार में आ सकते हैं और 10,000 से अधिक रोजगार का सृजन हो सकता है। शराबबन्दी के चलते पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है और व‍िदेशी पर्यटक भी बिहार से दूर हुए हैं।

Demand to relax liquor prohibition to promote foreign tourism in Bihar
बिहार में विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शराबबंदी में ढील देने की मांग

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सरकार इसे पूरा करने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है, लेकिन शराबबन्दी का सबसे बड़ा असर पर्यटन पर पड़ा है।

बिहार में शराबबन्दी के चलते प्रभावित हुई पर्यटन व्यवसाय

हालांकि मुख्यमंत्री ने कई बार कहा कि शराबबंदी के चलते पर्यटन व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन आईआरसीटीसी की मानें तो बिहार में पर्यटन व्यवसाय शराबबन्दी के चलते पूरी तरह से प्रभावित हुई है।

आईआरसीटीसी ग्रुप के ईस्ट जोन के जनरल मैनेजर जफर आजम ने बताया कि हम लोग सरकारी संस्थाएं हैं और हम लोग मुख्यमंत्री से मिलेंगे उनसे बातें करेंगे और कहेंगे कि जो आवश्यक हो व जो टूरिज्म के विकास के लिए आवश्यक है उसे जरूर कीजिए।

Tourism business affected due to liquor ban in Bihar
बिहार में शराबबन्दी के चलते प्रभावित हुई पर्यटन व्यवसाय

बिहार में टूरिज्म बहुत कम हुआ है और रेश‍ियो काफी गिर गया है। अगर हिंदुस्तान में बिहार को सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है और अगर बिहार सरकार यदि चाहे तो हमारे ब्लूप्रिंट पर अगर काम करें तो करोड़ों डॉलर बिहार को आ सकता है और 10000 से अधिक रोजगार का सृजन हो सकता है, लेकिन समस्या सोच में है।

---Advertisement---

LATEST Post