---Advertisement---

तेज रफ्तार से चलती रही ट्रेन, इंजन के नीचे बैठकर युवक ने कर लिया 191 Km का सफर, बाल-बाल बची जान

ट्रेन में सफ़र करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. यात्रियों को ट्रेन की छत पर चढ़ कर सफर करते हुए भी देखा गया है. अभी हाल ही में मुंबई की लोकल ट्रेन में एक शख़्स सामान रखने वाले लगेज रैक पर सोया हुआ भी पाया गया था. और तो और, लोग तो भीड़ बढ़ने पर ट्रेन के टॉयलेट तक में घुस जाते हैं. लेकिन, बिहार के गया में एक युवक को जिस तरह से रेल यात्रा करते देखा गया वो वाकई में हैरान कर देने वाला है.

रेल इंजन के नीचे बैठा था युवक

Train Pinterest

दरअसल, ये युवक ट्रेन इंजन के नीचे बैठ कर सफर कर रहा था. जी हां, ट्रेन फुल स्पीड में दौड़ रही थी और ये युवक बिना किसी परवाह के इंजन के नीचे बैठा हुआ था. इस युवक ने रेल इंजन के नीचे बैठे-बैठे कई स्टेशन पार कर लिए लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कोई इंजन के नीचे बैठा हुआ है. ट्रेन जब गया जंक्‍शन पर पहुंची तब उस युवक को रोता देखा गया. इसके बाद रेलवे ने उसकी जान बचाई.

ट्रेन पूरी रफ्तार में चलती रही

train-62711d0970051 train-62711d0970051

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजगीर-वाराणसी बुद्धपुर्णिमा सारनाथ एक्सप्रेस (14223) वाया पटना राजगीर से गया जंक्शन जा रही थी. यहां तक की दूरी 191 Km है. बताया जा रहा है कि इसी ट्रेन में एक युवक राजगीर स्टेशन पर ही ट्रेन इंजन के नीचे एक संकीर्ण जगह पर बैठ गया था. ट्रेन चल पड़ी और वो युवक वहीं बैठा रहा. राहत की बात ये है कि उस युवक को कुछ नहीं हुआ.

बाल-बाल बची युवक की जान

Train Twitter

ट्रेन जब गया जंक्शन पर रुकी तब ट्रेन के ड्राइवर ने उस युवक के रोने की आवाज सुनी. उन्होंने तुरंत ही ट्रेन के नीचे देखा और हैरान रह गए. उन्होंने पाया कि एक युवक इंजन के नीचे  बैठा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो युवक मानसिक रूप से बीमार है. रेलवे के लोगों द्वारा उसे बचाने के बाद उससे कुछ पूछा जाता इससे पहले ही वह वहां से भाग गया.

युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हर कोई इस बात से हैरान है कि उस युवक ने ऐसी जगह पर बैठ कर सफर कईसे कर लिया, जबकि जिस जगह पर वह बैठा था वहां बैठकर सफर करना नाममुकिन जैसा है. लोगों का मानना है कि उसका बचना बड़े चमत्कार से कम नहीं है.

सवाल ये है कि उस लड़के के साथ ऐसी कौन सी मजबूरी रही होगी जो उसे ट्रेन इंजन के नीचे बैठकर सफर करते हुए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी. हालांकि इन सवालों के जवाब वह लड़का ही दे सकता है लेकिन उसे बचाने के बाद वह तुरंत वहां से भाग गया. ऐसे में रेलवे के पास ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं है.