पटना में ‘रेचलस्वी’ का WELCOME : तेजस्वी के साथ राबड़ी आवास पहुंची छोटी बहू, पटना एयरपोर्ट पर ढोल-बाजे के साथ हुआ स्वागत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल उर्फ राजेश्वरी यादव के साथ पटना पहुंच गए हैं। रात साढ़े आठ बजे करीब दोनों पति-पत्नी एयरपोर्ट से बाहर निकले। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। शाम से ही राजद कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे। ढोल-बाजे के साथ स्वागत की तैयारी में लगे थे। इसके बाद दोनों राजद कार्यकर्ताओं और गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ राबड़ी आवास पहुंचे।

इससे पहले एक तस्वीर सामने आयी थी, जिसमें तेजस्वी और रेचल फ्लाइट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव आज पटना इसलिए आए हैं, क्योंकि 14 दिसंबर के बाद खरमास शुरू हो जाएगा। तब उनके पटना आने का संयोग नहीं बन पाएगा। ऐसे में तेजस्वी यादव पत्नी के साथ पटना पहुंचकर आज ही अपने कुल देवी-देवताओं के दर्शन करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें




