कहते हैं ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए’, सच में जिसका रखवाला ऊपर वाला होता है उसे मौत भी नहीं छू पाती. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच से भी एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है. यूक्रेन के एक सैनिक ने जिस तरह से मौत को मात दी है उसने सभी को चौंका दिया है.
धड़कते दिल से निकाली गोली
इस सैनिक के दिल पर गोली लगी थी. बचने के चांस न के बराबर थे लेकिन डॉक्टरों ने इस जवान के धड़कते हुए दिल से गोली निकालकर उसकी जान बचा ली है. इस करिश्मे से हर कोई हैरान है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित Feofaniya अस्पताल में एक ऐसे सैनिक को लाया गया जिसे रूस से लड़ते समय सीने में गोली लगी थी.
मुश्किल था ऑपरेशन
उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत ही ओपन हार्ट सर्जरी के लिए ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों के सामने ये चुनौती थी कि उन्हें सैनिक के धड़क रहे दिल में से गोली निकालनी थी. डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सैनिक के धड़कते दिल से गोली निकाल दी.
सम्बंधित ख़बरें
ये वाकई में हैरान करने वाली बात थी कि इस दौरान दिल, शरीर को बराबर खून सप्लाई कर रहा था. इस ऑपरेशन में यूक्रेन के साथ बेलारूस के भी डॉक्टर मौजूद थे. बड़ी ही मुश्किल से जवान के सीने से गोली निकाली गई और उसकी जान बचा ली गई.
जवान अभी भी लड़ने को तैयार
अब डॉक्टरों की टीम के साथ उस सैनिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जवान तस्वीर में अपने सीने पर चेस्ट सपोर्ट पहने दिख रहा है. मौत को मात देकर जिंदा बच जाने वाले जवान ने डॉक्टरों से कहा कि वो अपने देश के लिए अभी भी लड़ने को तैयार है.