बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार का गठन हो गया है। तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं। उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही तेजस्वी ने बिहार के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।
बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई। नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बने।
बिहार के उप मुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि एक महीना के अंदर प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलेंगी।
बंपर रोजगार देने का ऐलान
डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोजगार को लेकर तेजी से काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस विषय में बात हो चुकी है।
1 महीने में ही बिहार के लोगों को बंपर रोज़गार देंगे| ऐसा पहले किसी के राज में भी नहीं हुआ होगा: तेजस्वी यादव
तेजस्वी जी की रोज़गार से शुरूआत निःसंकोच सराहनीय है। पर देखना दिलचस्प होगा कि CM नीतीश और उनकी उसी आधी कैबिनेट से कैसे प्रदेश के हालात डिप्टी के बदलने से बदल जाते हैं। pic.twitter.com/glZa6G5BUa
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) August 10, 2022
एक माह के अंदर बिहार के युवाओं को बंपर सरकारी नौकरियां मिलेंगी। तेजस्वी ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में ऐसा कदम उठाएंगे जो पहले किसी राज्य ने नहीं किया होगा।
तेज प्रताप भी कर चुके हैं दावा
बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है। नई सरकार में तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने के बाद तेज प्रताप यादव भी यह दावा कर चुके हैं कि युवाओं के लिए काम किया जाएगा।
सम्बंधित ख़बरें
एक बयान में उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो वादा किया था, उसे पूरा करने का वक्त आ गया है। बिहार के युवाओं को जल्द सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
10 लाख नौकरी देने की तेजस्वी ने कही थी बात
गौरलतब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि वो अगर उनकी सरकार बनेगी तो बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। हालांकि, उस वक्त महागठबंधन को जीत नहीं मिली थी।
पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2020
लेकिन बीजेपी से अलग होने के बाद बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है। तेजस्वी इस सरकार में डिप्टी सीएम हैं। ऐसे में अपने पुराने वादा को पूरा करने का उनपर दबाव बढ़ता दिख रहा है।