हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को जयपुर के निम्स युनिवर्सिटी ने पीएचडी की उपाधि दी है. उन्हें फिलासफी में डॉक्टर की मानक उपाधि दी गई है. बता दें कि वह युनिवर्सिटी में ‘फेलिसिटेशन एंड कल्चर इवेंट समारोह में चीफ गेस्ट के रूप में पहुंची थीं.
उस दौरान युनिवर्सिटी के चेयरमैन और कुलाधिपति डॉ. बीएस तोमर ने ऐलान किया कि सपना चौधरी जो भी मरीज अस्पताल में इलाज के लिए भेजेंगी. उनका मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसके साथ ही 50 स्टूडेंट को बिना फीस लिए पढ़ाया जाएगा.
क्यों किया गया सम्मानित
बीते मंगलवार को आयोजित ‘फेलिसिटेशन एंड कल्चर इवेंट समारोह में कुलाधिपति डॉ. बीएस तोमर ने कहा वैसे तो मैं फ़िल्में नहीं देखता न ही गाने सुनता हूं, लेकिन सपना चौधरी की चर्चा हमेशा सुनता रहा हूं. वह काफी संघर्ष और मुसीबत का सामना करते हुए इस मुकाम पर पहुंची हैं. इसलिए युनिवर्सिटी ने सपना चौधरी को डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि से नवाजने का फैसला लिया.
सम्बंधित ख़बरें
तोमर ने कहा कि सपना अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार का खर्च उठाने के लिए डांस करना शुरू किया. उनकी काबलियत ने उन्हें पूरे देश में मशहूर कर दिया. अब सपना इस उपाधि को पाने के बाद गर्व से अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकती हैं.
गौरतलब है कि सपना चौधरी अपने गाने और जबरदस्त ठुमके की वजह से पूरे देश में मशहूर हैं. वे कई स्टेज परफ़ॉर्मेंस कर चुकी हैं. उन्होंने हरियाणवी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री भी काम किया है. उनकी बहुत बड़ी फैन फालोइंग है. उनके फैंस सपना की इस उपाधि की खबर से काफी खुश होंगे.