---Advertisement---

ट्रैन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात होगी ‘दुर्गा’, रेलवे ने शुरू की चयन प्रक्रिया

ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा देने के लिए अब महिला ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीइ) दुर्गा का रूप धारण करेंगी। दुर्गा टीम महिला यात्रियों को सुरक्षा के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायेगी।

 

रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है. रेलवे हर संभव प्रयास करता है कि महिला यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा देने के लिए अब महिला ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीइ) दुर्गा का रूप धारण करेंगी।

मंडल रेल प्रशासन दुर्गा टीम बनाने के लिए शीघ्र ही महिला टीटीइ का चयन करेगा। दुर्गा टीम महिला यात्रियों को सुरक्षा के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायेगी।

RPF ने सहेली टीम का गठन किया

रेलवे के अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने सहेली टीम का गठन किया है।

RPF formed a friend team
RPF ने सहेली टीम का गठन किया

जिस स्टेशन पर ट्रेन रुकती है, उस स्टेशन पर आरपीएफ की सहेली टीम की सदस्य अकेली महिला से संपर्क करती हैं। इसके बावजूद महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में पुरुष यात्री सवार हो जाते है।

इससे अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्गा टीम में युवा महिला टीटीइ को रखा जाना है, जो ट्रेनों में टिकट की चेकिंग करने के साथ-साथ महिलाओं की सहायता भी करेंगी।

महिला कोच में घुसे पुरुष यात्रियों से जुर्माना वसूलेंगी

कई बार महिला कोच में अगर पुरुष घुस जाते हैं, तो टीम वैसे पुरुष यात्रियों से जुर्माना वसूलेगी और कोच भी खाली करायेगी। अगर कोई महिला अपने छोटे बच्चे के लिए दूध आदि की मांग करती है, तो अगले स्टेशन पर वेंडरों के माध्यम दूध व पानी भी उपलब्ध करायेगी।

Will charge fine from male passengers who enter womens coach
महिला कोच में घुसे पुरुष यात्रियों से जुर्माना वसूलेंगी

किसी बुजुर्ग महिला को ऊपर की बर्थ मिल गयी है, तो नीचे की बर्थ वाले यात्रियों से वार्ता कर नीचे की बर्थ उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगी।

महिलाओं में खुशी

रेलवे के इस प्रयास से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। अमूमन देखा जाता है कि अकेली सफर करनेवाली महिलाओं के लिए रेलवे के पुरुष कर्मचारी बहुत सहायक नहीं बनते हैं।

A lot of relief to women due to this effort of Railways
रेलवे के इस प्रयास से महिलाओं को काफी राहत

महिलाओं की परेशानियों को वो नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में दुर्गा से महिलाओं को काफी उम्मीद है। महिलाओं का कहना है कि रेलवे का यह कदम बहुत ही अच्छा है।

---Advertisement---

LATEST Post