BIHARBreaking NewsNationalPoliticsSTATE

छठ पर घर आने वालों की हो रही फजीहत, बिहार आने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन 10-12 घंटे लेट

Chhath पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की ट्रेन 10 से 12 घंटे तक लेट हो रही है. इससे भुखे प्यासे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई से पटना पहुंचे सुनील चौहान ने बताया कि रेगुलर ट्रेन में काफी कोशिश के बाद भी उन्हें सीट नहीं मिली. परिवार के साथ छठ पर घर आना था. ऐसे में मजबूरी में पूजा स्पेशल ट्रेन से आए हैं. ट्रेन करीब 10 घंटे लेट थी. स्पेशल ट्रेन होने के कारण पैंट्री कार भी नहीं थी. इसके साथ ही, साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं थी. यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से लोग बाथरुम के पास भी बैठकर यात्रा कर रहे थे.

Sponsored

ट्रेन लेट होने से पटना उतर बस पकड़ रहे यात्री

रेलवे के मुताबिक पुरानी दिल्ली से चलकर दरभंगा जाने वाली पूजा स्पेशल 04032 ट्रेन पटना में करीब 6 घंटे लेट पहुंचीं. इससे पटना पहुंची कुसुम कुमारी ने बताया कि दरभंगा तक का ट्रेन में टिकट था. साथ में दो छोटे बच्चे हैं. दूध के लिए ट्रेन में परेशान हो गए. उपर से ट्रेन इतनी लेट चल रही है. अब पटना से बस में दरभंगा जाएंगे. वहीं दिल्ली पटना स्पेशल 04018 ट्रेन तीन घंटे लेट चल रही है. 05522 अंबाला- सहरसा स्पेशल ट्रेन को समस्तीपुर सुबह 9 बजे पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन शाम के सात बजे तक समस्तीपुर नहीं पहुंची थी. यह ट्रेन कब आएगी रेलवे इंक्वायरी को जानकारी नहीं है. उधर, 04067 नई दिल्ली सहरसा स्पेशल ट्रेन को भी सुबह 9.15 बजे आना था लेकिन यह ट्रेन भी सात बजे तक नहीं आयी थी. इसके अलावा 04652 अमृतसर- जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन 6 घंटे लेट से चल रही है.

Sponsored

Comment here