उत्तर प्रदेश में बन रहा सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे जल्द ही और बड़ा होने वाला है। अब इसका विस्तार बिहार तक किया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, और बलिया के रास्ते बिहार तक जाएगा।
पहले चरण में 594 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में 350 किलोमीटर का निर्माण कार्य किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 950 किलोमीटर से अधिक होगी, जो इसे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बनाएगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने दूसरे चरण के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। पहले चरण का काम पूरा होते ही इस मार्ग के एलाइमेंट सर्वे के लिए एजेंसी का चयन होगा।
दूसरे चरण की शुरुआत प्रयागराज से होगी, जहां से यह मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, और बलिया तक फैलेगा।
सम्बंधित ख़बरें
ख़ास बात यह है कि ग़ाज़ीपुर में ही गंगा एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। इस तरह पूर्वी यूपी व बिहार से आने वाले लोग गंगा एक्सप्रेस वे के ज़रिए सीधे एनसीआर पहुंच सकते हैं।