AccidentBankBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPATNAPoliticsSTATEUncategorized

खुल गया बाबा बैधनाथ मंदिर का पट,भक्तों में दिख रहा दर्शन का उत्साह

देवघर स्थित विश्व विख्यात शिवालय बाबा वैधनाथ धाम का पट आज शनिवार से खुल गया है| जी हाँ कोरोना काल के 148 दिनों के लम्बे इंतज़ार के बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए बाबा का द्वार खोल दिया गया है| हालांकि सरकार ने इसकी अनुमति 4 दिन पहले ही दे दी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण मंदिर का मुख्य दरवाजा को नहीं खोला गया था| शनिवार सुबह मंदिर विधिवत खुल गया और इसके साथ ही वहां भक्त जन बाबा के दर्शन के लिए उमड़ पड़े|

Sponsored

सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेगा मंदिर

Sponsored

आपको बता दे कि बाबा के दर्शन के लिए कुछ नियम और शर्तें रखी गयी है| बाबा का मंदिर सुबह 6 बजे से संध्या 4 बजे तक ही खुला रहेगा और यहाँ दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन एवं ई -पास अनिवार्य होगा| इतना ही नहीं दर्शन करने वाले भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा| मास्क,सामाजिक दूरी और सैनीटाइजर का प्रोयोग अनिवार्य होगा |18साल से कम उम्र के लोगों का फिलहाल वहां जाना वर्जित रहेगा | देवघर प्रसाशन फिलहाल प्रति घंटे एक सौ लोगों के दर्शन का टारगेट तैयार किया है| विधि व्यवस्था और कोरोना गाइड लाइन का पालन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है|

Sponsored
input – DTW 24

Comment here