बिहार (Bihar) के खगड़िया में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर लुटेरे बाइक लेकर पहुंच गए और लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने यहां सरेआम एक शिक्षक से पांच लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. लूटरों ने लूट की घटना को जीआरपी थाने से महज 200 मीटर और आरपीएफ थाने से 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया, पुलिस ने लूट के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है. और उनसे पूछताछ कर रही है. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन और बैंक और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित शिक्षक रामचंद्र पासवान अलौली थाना क्षेत्र के हथवन गांव के रहने वाले हैं. वह बेगूसराय जिले के बाघी में सपरिवार रहते हैं. घटना के बारे में उन्होंने बताया कि वह बैंक से रुपए निकालकर बेगूसराय के लिए ट्रेन पकड़ने खगड़िया स्टेशन गए थे. जहां लूट की वारदात हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए बाइक सवार
खगड़िया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दिनदहाड़े हुए इस लूटकाड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देखा सकता है लुटेरे लूट के बाद तेजी से बाइक चला कर भाग रहे हैं. घटना सोमवार दोपहर ढ़ाई बजेकी बताई जा रही है
कर्ज चुकाने के लिए शिक्षक ने बैंक से निकाले थे पैसे
लूटकांड के शिकार हुए पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह जिले के मध्य विद्यालय अम्बा, अलौली में पदस्थापित है. सोमवार को SBI की मुख्य शाखा खगड़िया से 5 लाख रुपए निकाल कर बेगूसराय जा रहे थे. बैंक से वह खगड़िया स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचते ही थे कि बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनके पैसे लूटकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि लूटेरों को वह पहचान नहीं पाए. शिक्षक ने कहा कि ये पैसे वह बेटी की शादी के लिए दूसरों से लिए उधार को चुकाने के लिए लेकर जा रहे थे