---Advertisement---

‘कूल’ बनने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे बिल्डर और रिटायर्ड आर्मी जवान, जानें पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में शुक्रवार को हथियार प्रदर्शन करने के आरोप में त्रिमूर्ति बिल्डर के मालिक सहित फौज से रिटायर्ड दो जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों छठ पूजा के दौरान नदी में नाव पर बैठ आर्म्स का प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि, बिल्डर का ड्राइवर मौके पर से भागने में सफल रहा है.

हथियार और जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तार बिल्डर का नाम राजनाथ उर्फ राजू जायसवाल है. जबकि एक्स आर्मी मैन संजीव तिवारी और अलख निरंजन प्रसाद बताए गए हैं. इनके पास से एक राइफल, एक बंदूक, दो पिस्टल सहित 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए दानापुर एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि आरोपितों को छठ पूजा के दौरान नाव से हथियार लेकर घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई.