---Advertisement---

कुत्ते की मौत पर निकाली गई ‘अंतिम यात्रा’, मालिक शव को अपने हाथों में लेकर शमशान गया, हर आंख रोई

ओडिशा (Odisha) के परलाखेमुंडी (Paralakhemundi) में एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते, ‘अंजलि’ को नम आखों के साथ विदा किया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया.

dog ANI

17 साल तक साथ रहने के बाद ‘अंजलि’ ने अपनी आंखें हमेशा के लिए मूंद लीं. पालतू के निधन के बाद उसके मालिक, टुन्नू गौड़ा ने एक भव्य अंतिम यात्रा निकाली जिसे देखकर हर आंख नम हो गई.

कुत्ते के मालिक टुन्नू गौड़ा ‘अंजलि’ के शव को अपने हाथों में लेकर शमशान घाट तक गए और हिंदू रीति-रिवाजों से उसका अंतिम संस्कार किया गया. गौड़ा के परिवार के लिए उनका पालतू बेहद खास था.