ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

किसानों के खाते में भेजे गये 5 करोड़ 67 लाख, फर्जी आवास दिलाने वालों पर केस

फुल्लीडुमर (बांका) : प्रखंड क्षेत्र के सुखाड़ प्रभावित नौ पंचायतों के किसानों को अब तक पांच करोड़ 67 लाख रुपये उनके खाते पर भेज दिया गया है। उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि राता, कैथा, पथड्डा, केंदुआर,सादपुर,फुल्लीडुमार, भीतिया,दक्षिणी कोझी,एवं उत्तरी कोझी पंचायतों के 18000 किसानों का डाटा इंट्री किया गया है । जिसमें 90 फीसदी किसानों के खाते पर राशि भेजी जा चुकी है । शेष बचे किसानों के खाते पर राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Sponsored

इधर राशन कार्ड के आधार किसानों के चयन को लेकर किसानों में भारी आक्रोश हैं। वंचित दर्जनों किसानों ने बताया कि राशन कार्ड बने पंद्रह -बीस वर्ष हो गए हैं। इस बीच किशोर जवान हो गए। युवा बाल बच्चेदार हो कर अपना अलग घर बसा लिए हैं। दूसरे ऐसे भी किसान हैं, जिन्होंने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है, लेकिन किसान तो हैं। वे भी उक्त लाभ से वंचित रह गए। उन्होंने सक्षम पदाधिकारी से उन्हें लाभ दिलाने की मांग की है। बीडीओ ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी।

Sponsored

फर्जी आवास दिलाने वालों पर केस

  • वित्तीय वर्ष 2009 -10 में खड़ौधा जोठा पंचायत के बनियाचक गांव का मामला
  • संवाद सूत्र,धोरैया (बांका) : इंदिरा आवास अब प्रधान मंत्री आवास योजना की राशि गलत तरीके से पहचान कर सेविका और पूर्व पंचायत सचिव द्वारा देने पर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने खड़ौधा जोठा पंचायत के तेवाचक गांव निवासी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 270 की सेविका चांदनी सिंह एवं तत्कालीन पंचायत सचिव रामू मरांडी को आरोपित किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
  • दोनों पर आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2009 -10 में कार्यरत पंचायत सचिव रामू मरांडी ने पंचायत के तत्कालीन उपसरपंच सह वर्त्तमान आंगनबाड़ी सेविका चांदनी सिंह की पहचान पर बनियाचक गांव निवासी गणेश सिंह की पत्नी श्यामावती देवी के नाम पर इंदिरा आवास आवंटित करते हुए 35 हजार की राशि दिनांक 25 फरवरी 2010 को 24000 एवं 17 जून 2011 को 11000 स्टेट बैंक में खाता खोलकर दिया गया था। मामला का उजाकर तब हुआ जब लोक प्राधिकार में दिए गए आवेदन पर इसकी जांच हुई।
  • जांच में पाया गया कि गणेश सिंह की पत्नी का नाम श्यामावती देवी नहीं बल्कि रीना देवी है। श्यामावती देवी फर्जी लाभुक है। ऐसे में फर्जी खाता खुलवाने एवं गलत व्यक्ति की पहचान कर तत्कालीन उपसरपंच चांदनी सिंह एवं पंचायत सचिव रामु मरांडी की संलिप्ता पाई गई। जिसपर बीडीओ ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि बीडीओ के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

Comment here