---Advertisement---

करोड़पति निकला बिहार का घूसखोर पुलिस वाला, डेढ़ करोड़ का बंगला और जमीन ही जमीन

पुलिस अफसर की काली कमाई- डेढ़ करोड़ का बंगला और पत्नी के नाम पर जमीन ही जमीन : अवैध बालू खनन के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने बुधवार को दो और लोक सेवकों पर शिकंजा कस दिया। ईओयू ने पालीगंज के तत्कालीन अंचल अधिकारी (सीओ) राकेश कुमार और भोजपुर के संदेश थाने के तत्कालीन एसएचओ पंकज कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर काली संपत्ति का खुलासा किया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओयू ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तत्कालीन सीओ राकेश कुमार की आय से अधिक संपत्ति 62.8% और इंस्पेक्टर पंकज कुमार की 136.19% थी। ईओयू के मुताबिक, पालीगंज के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार ने कलिकेट नगर, रूपसपुर के सर गणेश दत्त पथ में एक भव्य तीन मंजिला मकान बनाया है, जिसकी वर्तमान कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

राकेश कुमार ने 22 जनवरी 2014 को सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। इन्हें झाझा, जमुई, हसपुरा, औरंगाबाद और पालीगंज जोन और घोषी में तैनात किया गया है। ईओयू के मुताबिक, नौकरी ज्वाइन करने से पहले उनके पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं थी। उनकी पत्नी के बैंक खाते में 1.40 लाख रुपये की राशि मिली। उन पर अपनी सेवा के दौरान अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करके आय के ज्ञात और वैध स्रोत से कहीं अधिक कमाने का आरोप है। 566213 रुपये की वैगन आर कार उन्होंने अपने पिता के नाम खरीदी है। 2213442 संपत्ति उनकी आय से अधिक पाई गई है, जो आय के वैध और ज्ञात स्रोत से 62.8 प्रतिशत अधिक है। ईओयू ने गया के रामपुर गोरिया स्थित पैतृक घर और रूपसपुर के कालीकेत नगर स्थित आवास की तलाशी ली।

उन्हें वेतन के रूप में लगभग 57 लाख रुपये मिले। उनकी पत्नी के नाम पर कपास जूट मिल ने बालाजी नगर में 3.12 डेसीमिल आवासीय भूखंड, पैतृक गांव अहियापुर में 34 कट्टे कृषि भूमि खरीदी है। ईओयू के मुताबिक 30 जून 2021 को उनके और उनकी पत्नी के खाते में करीब 5882342 रुपये मिले। एसएचओ ने बनाई खूब दौलत- संदेश थाने के तत्कालीन एसएचओ पंकज कुमार 2009 बैच के सीधे तौर पर नियुक्त सब-इंस्पेक्टर हैं। आरोप है कि अपनी सेवा अवधि के दौरान उन्होंने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर काफी धन कमाया है।

---Advertisement---

LATEST Post