दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसे पढ़कर पहले लगा जैसे आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पैम्फलेट को शेयर किया है. लेकिन जल्द ही पता लगता है कि दिल्ली पुलिस ने व्यंग्यात्मक टिपण्णी करते हुए शराबियों को कड़ी चेतावनी दी है. दिल्ली पुलिस का यह संदेश सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
दिल्ली पुलिस ने अपने पैम्फलेट में लिखा, ‘शेयरिंग और व्यक्तिगत बेसिस पर एक रूम सेट उपलब्ध है. जिसमें सुविधाओं के रूप में फ्री बेड्स और भोजन मिलेगा. शेयरिंग बाथरूम्स और शौचालयों की सुविधा है. 24×7 आप सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे’. दिल्ली पुलिस ने इसके अलावा टेलिविज़न और म्यूजिक रूम का भी जिक्र किया है. साथ ही कहा कि अगर आपको रिकार्ड्स नहीं बनाना है तब भागने के लिए दौड़ना, ऊंची छलांग को नजरंदाज करें.
साफ तौर पर इस पैम्फलेट के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने वाले और कानून का उलंघन करने वाले शराबियों को कड़ी चेतावनी दी है. अगर वह ऐसा कुछ करते नज़र आएंगे तो दिल्ली पुलिस उन्हें जेल की हवा खिलाएगी.
सम्बंधित ख़बरें




