---Advertisement---

कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब, शव यात्रा में लगे ‘हत्यारों को फांसी दो’ के नारे

उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या, के बाद पूरे देश में खलबली मची हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स से बड़ी बड़ी हस्तियों तक सभी इस मामले में अपनी अपनी राय देते हुए, आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. हत्या के बाद कन्हैया लाल के परिवार की तरफ से भी बयान आए हैं. इस हत्याकांड को लेकर देश भर में छिड़ी बहस के बीच बुधवार, 29 जून को कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

अंतिम यात्रा में जमा हुई भारी भीड़

उनके अंतिम संस्कार से पहले उनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई. शमशान घाट में भी भारी संख्या में लोग जमा हुए. कन्हैया लाल के शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद उनका शव घर लाया गया. यहीं से उनके रोते-बिलखते परिवारवालों तथा अन्य लोगों की भारी भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उनका शव आते ही हर तरफ रोने-चीखने की आवाजें आने लगीं.

शव यात्रा में लगे नारे

Kanhaiya Lal Family Twitter

कन्हैया लाल के परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी देने की बात कही है. जब कन्हैया लाल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब लोग जम कर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा के दौरान हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए. इस हत्याकांड के बाद उदयपुर का तनावपूर्ण हाल देखते हुए भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कन्हैया लाल की अंतिम संस्कार निकाली गई.

28 जून को हुई थी हत्या

Last Rite Twitter

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार कन्हैया लाल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि उनके शरीर पर 26 गंभीर वार हुए हैं. गर्दन पर भी जगह-जगह वार किये गए हैं. बता दें कि कन्हैया लाल उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान चलाते थे. 28 जून की दोपहर दो लोग उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से घुस आए. जब कन्हैया लाल उनका नाप ले रहे थे तब धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने खुद हत्या की बात स्वीकार की और इसका वीडियो जारी कर दिया. दोनों आरोपी पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए हैं.

इस हत्याकांड के बाद फैले तनाव को देखते हुए उदयपुर समेत पूरे राजस्थान कई शहरों में तत्काल 24 घंटों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

---Advertisement---

LATEST Post