कटिहार में अहले सुबह 5.30 बजे पूजा करने गये दंपति पर अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना में पति की मौत पेट में गोली लगने से हो गयी. जबकि पत्नी को गोली छूते हुए निकल गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी पंचायत अंतर्गत ढेना बागछल्ला गांव स्थित गोसाईं पारा शिव मंदिर के सामने वारदात को अंजाम दिया गया.
मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे दंपति, मारी गयी गोली
शनिवार की सुबह अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी. ग्रामीणों के अनुसार मंदिर से पूजा कर घर वापस लौट रहे मेघनाथ यादव 40 वर्ष पिता स्व डोमान यादव को खून से लथपथ तड़पता देख ग्रामीणों ने इसकी सुचना आजमनगर पुलिस को दी और घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया. जहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर जांच, छापेमारी जारी
अस्पताल पहुंची आजमनगर थाना की पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस दौरान सालमारी ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो रहा है.
आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की आशंका
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग आजमनगर पुलिस से कर रहे हैं. आजमनगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार झा ने घटना बाबत बताया कि आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की बात सामने आ रही है. अब तक पीड़ित परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पत्नी ने कहा मेरे आंख सामने मारी गोली
मृतक की पत्नी स्वीटी देवी ने बताया कि सुबह में पति मेघनाथ यादव के साथ शिव मंदिर पूजा अर्चना करने गयी थीं. पूजा कर जैसे ही मंदिर से बाहर निकले, पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी. गोली पति के पेट में लगी और वह लहुलुहान होकर गिर पड़े. गोली मुझे छूते हुए निकल गयी. पत्नी ने बताया कि निरंजन यादव व एक अन्य अपराधी ने मेरे सामने पति की गोली मारकर हत्या की है. पहले से मेरे परिवार से आपसी रंजिश चल रही थी. घटना के बाद से पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
सम्बंधित ख़बरें
पहले भी मृतक के भाई पर किया था हमला
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना के पहले मृतक के छोटे भाई पर भी जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें उसकी जान बच गयी थी. उस घटना में भी आपसी रंजिश की बात सामने आती थी.
डीएसपी ने घटना स्थल का लिया जायजा
बारसोई डीएसपी प्रेम नाथ राम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया. इस दौरान स्थानीय लोगों तथा परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा्