PATNA- 15 प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार,सात सरकारी अस्पतालों में भी हुई ऑक्सीजन की व्यवस्था, आज पटना के सभी अस्पतालों का होगा निरीक्षण : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में तैयारी शुरू हो गई है। पटना शहर में 15 प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित तैयार कर दिया है। प्राइवेट अस्पतालों ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी है।
इनके अलावा सात अनुमंडलीय और रेफरल अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू किये गये हैं। गुरुवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शुक्रवार को सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लें।
डीएम के निर्देश पर गुरुवार को पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स में सुविधाएं देखी गईं। एनएमसीएच में 500 बेड, पीएमसीएच में डेढ़ सौ, आईजीआईएमएस में 120 तथा पटना एम्स में 100 बेड की व्यवस्था है।