ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsEDUCATIONNational

‘एयरोप्लेन’ के अंदर बैठकर पढ़ेंगे बिहार के समस्तीपुर में सरकारी स्कूल के बच्चे, फोटो हुआ वायरल

SAMASTIPUR/PATNA- ‘एयरोप्लेन’ के अंदर बैठकर पढ़ेंगे बिहार के समस्तीपुर में सरकारी स्कूल के बच्चे, फोटो हुआ वायरल, शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित है विद्यालय : मोहिउद्दीननगर के सिवैसिगपुर के बच्चों की हवाई जहाज में लगेगी पाठशाला, : मोहिउद्दीननगर व पटोरी प्रखंड की सीमा पर अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिगपुर। यहां शिक्षा में नित नए-नए प्रयोग हो रहे हैं। इस बार एक और अभिनव प्रयोग किया गया है।

Sponsored

इस बार शिक्षा उड़ान का निर्माण कराया गया है। इसके बाद यहां के बच्चे हवाई जहाजनुमा शिक्षा उड़ान में बैठकर शैक्षणिक सागर में गोते लगाएंगे। इस नए प्रयोग के सूत्रधार कोई और नहीं बल्कि स्वयं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेघन सहनी हैं। उनके इस सफल प्रयास की चर्चा चहुंओर है।

Sponsored

मध्य विद्यालय नंदनी में बनी शिक्षा एक्सप्रेस से प्रेरित होकर अब शिक्षा उड़ान की कल्पना की और इसे धरातल पर उतारा। क्या है शिक्षा उड़ान विद्यालय की छत पर एक कमरे को हवाई जहाज की शक्ल दी गई है। इसमें बजाब्ता एक सुसज्जित पुस्तकाल भी है। इसमें लगभग 25 से 40 बच्चे बैठकर आराम से सजी पुस्तकों को पढ़ सकते हैं। इसका नाम शिक्षा उड़ान रखा गया है।

Sponsored

उद्देश्य सिर्फ यही है कि बच्चों के अंदर हवाई जहाज की तरह तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिले। बताते हैं कि शिक्षा उड़ान के अंदर इस तरह की सजावट व रंग रोगन की गई है ताकि अंदर प्रवेश करते ही बिल्कुल हवाई जहाज में बैठे होने की अनुभूति हो सके। वहीं खिड़की, उसी प्रकार की कुर्सी, हवाई जहाज के बाहर रनवे, पहिए कहने का तात्पर्य सबकुछ हवाई जहाज के जैसा ही।

Sponsored

प्रधानाध्यापक मेघन सहनी ने बताया कि सोमवार को उद्घाटन के बाद विधिवत उड़ान भरेगी। इसके बाद यह शिक्षा उड़ान हमेशा बच्चों के लिए उपयोगी और प्रेरणास्वरूप बनी होगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिगपुर को 2019 में राज्यस्तरीय शिक्षा रत्न पुरस्कार का सम्मान मिल चुका है। इसके अलावा 2021 तक इस विद्यालय के दर्जनों छात्र छात्राओं ने छात्रवृति की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है।

Sponsored

Comment here