---Advertisement---

उत्तर बिहार में सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर लगभग 60 करोड़ का बिजली बिल बकाया, कई बकायेदारों का कनेक्शन

सूबे में बकाया बिजली बिल को लेकर अफरा तफरी मची है। अभियान चलाया जा रहा है, उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उत्तर बिहार में विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर लगभग 60 करोड़ बिजली बिल बकाया है। स्वास्थ्य विभाग, समाहरणालय, नगर निकाय, कृषि, शिक्षा विभाग, वन विभाग, पथ निर्माण विभाग जैसे कई कार्यालय हैं, जहां वर्षों से बिजली बिल का भुगतान किया नहीं किया गया है। विद्युत विभाग द्वारा कई बार पत्र भेजने के बाद भी इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।

मोतिहारी में 12 करोड़ 46 लाख, मुजफ्फरपुर में करीब 18 करोड़, समस्तीपुर दो करोड़ 89 लाख, सीतामढ़ी में 10 करोड़ 69 लाख, मधुबनी में तीन करोड़ 73 लाख, बेतिया 21 करोड़ 18 लाख, शिवहर में तीन करोड़ 21 लाख और दरभंगा में पांच करोड़ 77 लाख का बिजली बिल सरकारी विभागों पर बकाया है। जब सरकारी विभाग ही विद्युत विभाग को ऐसी झटका दे रहे हैं तो शहरी छेत्र का बिजली व्यवस्था कैसे दुरुस्त होगी इसका अनुमान आप खुद लगा जा सकते है।

प्रतीकात्मक चित्र

हालांकि बिजली विभाग ने मुजफ्फरपुर में निरन्तर राजस्व वसूली की कार्रवाई कर रही है। शहरी क्षेत्र के लगभग 7 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका एक वर्ष से बिजली बिल जमा नहीं है। उन सब की लिस्ट तैयार हो रही है। कार्यपालक अभियंता के स्तर से लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।अधिकारी सूत्रों के अनुसार गुरुवार को जिले में कई बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटी गई।

बताया जा रहा है कि इन पर 80 लाख रुपये से भी ज्यादा का बकाया है। इसी बीच अभियान के दौरान 15 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इन पर 6 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगा तथा विभिन्न थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनमे 9 बिजली चोरी शहरी क्षेत्र में पकड़ी गई है। एसकेएमसीएच प्रशाखा क्षेत्र में 11 केवीए उमानगर फीडर में रिकंडक्टङ्क्षरग का कार्य होगा। हालांकि इसको लेकर शुक्रवार के सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद की जाएगी। इससे प्रभावित इलाका राघोपुर, टरमा, बखरी आदि है।

Source- Dainik Jagran

---Advertisement---

LATEST Post