डेढ़ लाख के सोने का हार ऑटो रिक्शा में छोड़ गया शख्स, ऑटो ड्राइवर ने घर जाकर लौटाया, हर तरफ हो रही तारीफ: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में इन दिनों एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की ईमानदारी के चर्चे सुर्खियों में हैं. यहां कोटा रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ऑटो में बैठा एक व्यक्ति अपना बैग सीट पर भूल गया. उसके बैग का ना उसे ध्यान रहा, ना ऑटो ड्राइवर को. ऑटो ड्राइवर यात्री को छोड़ने के बाद घर पहुंचा तो ऑटो में बैग रखा मिला. उसने बैग को देखा तो उसमें सोने का हार भी था.
मालिक को लौटा दिया
ऑटो ड्राइवर फिरोज खान ने उसे अपने पास रखा और अगले दिन पूरी जानकारी कोटा ऑटो यूनियन को बताई और ईमानदारी का परिचय देते हुए सोने का हार और बैग उसके मालिक को लौटा दिया. बैग मालिक अशोक नागर ने बताया की उसके बैग में कीमती सामान सहित डेढ़ लाख के सोने का हार था.
पीछे की सीट पर रखा था
गौरतलब है की कोटा महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी अशोक नागर कोटा स्टेशन से अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठा था. यहां ऑटो ड्राइवर फिरोज खान ने उन्हें घर छोड़ा और वापस स्टेशन की तरफ निकल गया. बुधवार तड़के ड्राइवर फिरोज खान रमजान की सहरी के लिए घर चला गया. घर पहुंच कर ऑटो की सफाई की तो पीछे वाली सीट पर बैग रखा मिला.
बैग चेक किया तो…
उसने बैग चेक किया तो उसमें सोने का पौने दो तोला का हार सहित अन्य सामान मिले. सुबह होते ही ड्राइवर फिरोज खान ने तत्काल इसकी सूचना यूनियन अध्यक्ष भूपेन्द्र सक्सेना और संभागीय अध्यक्ष अनीस राईन को दी. ऑटो ड्राइवर यूनियन पंहुचा और ऑटो यूनियन के साथ महारणा प्रताप कॉलोनी निकल पड़े.
सम्बंधित ख़बरें
यहां कॉलोनी में अशोक नागर के घर पहुंचकर बैग ऑटो में भूलने की बात कही तो अशोक नागर ने पुष्टि कर दी. यहां वार्ड 42 के पार्षद हुकमचंद मौके पर बुलाया गया और सभी लोगो के मौजूदगी में बैग मालिक को बैग और हार सौंपा गया.