एक तरफ जहां लोग दूसरों को लूटने खसोटने में लगे हैं. वहीं दुबई में एक भारतीय प्रवासी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जिसे दुबई पुलिस द्वारा भी सम्मानित किया गया. साथ ही देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.
दरअसल, दुबई में भारतीय प्रवासी तारिक महमूद खालिद महमूद ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उन्हें लिफ्ट में एक मिलियन दिरहम यानी 2.11 करोड़ की रकम मिली थी. जिसे तारिक ने अपने पास रखना नगवार गुजरा. उन्होंने सारी रकम दुबई पुलिस को सौंप दिया. उनकी इस ईमानदारी को देखते हुए दुबई पुलिस ने उन्हें सम्मानित भी किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल बरशा पुलिस स्टेशन के निदेशक ब्रिगेडियर अब्दुल रहीम बिन शफी ने तारिक महमूद की ईमानदारी की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि उनकी नैतिकता हमारे समाज के उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती है, जिन पर हमें बहुत गर्व है.
सम्बंधित ख़बरें
इसके साथ ही समाज और पुलिस के बीच सहयोग के महत्त्व पर जोर देने के लिए तारिक को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.