---Advertisement---

इससे सस्ती तो गोवा की फ्लाइट है! 50 किमी की राइड के लिए Uber ने मांग लिए 3000 रुपये

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि कैब कंपनी Uber (ऊबर) ने उससे 50 किमी की दूरी के लिए 3000 रुपए मांग लिए. मुंबई के श्रवण कुमार सुवर्ना ने भारी बारिश की वजह से घर जाने के लिए एक कैब बुक की. महज 50 किमी की दूरी के लिए उन्हें कैब किराया ज़्यादा लगा. 50 किमी के लिए उन्हें 3,041 रुपए देने पड़ रहे थे. वहीं प्रीमियर फेयर के तौर पर 4,081 रुपए और XL फेयर के लिए 5,159 रुपए देने पड़ रहे थे.

 

श्रवण ने उबर किराए का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर शेयर कर दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा गोवा की फ्लाइट भी इससे कम है.

उनके इस पोस्ट पर यूजर्स उबर के किराए को देखकर चौंक गए. कई ने इस पोस्ट पर अपने अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.

 

इस ट्वीट का रिप्लाई श्रवण कुमार ने किया है

 

---Advertisement---

LATEST Post