---Advertisement---

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो बिहार के प्रेमी जोड़े ने कर ली इंटर कास्ट मैरिज, अब घरवाले दे रहे हैं धमकी

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, की इंटर कास्ट मैरिज, अब घरवाले दे रहे हैं धमकी- कई ऐसे प्यार की कहानी हमलोग आये दिन सुनते हैं जो सोशल मीडिया से शुरू होता है और शादी तक पहुँचता है। ऐसे विवाह में दोनों प्यार करने वालों को कई परेशानियों को भी सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक इंस्टाग्राम पर प्यार फिर शादी की कहानी संज्ञान में आ रही है। चलिए जानते हैं विस्तार से।

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार

बिहार के युवक- युवती इंस्टाग्राम से एक-दूसरे के संपर्क में आए। मेल-जोल बढ़ा, बात चित हुई और फिर दोनों ने भाग कर कर लव मैरिज कर लिया। सीतामढ़ी की रहने वाली विभा और मनेर के निवासी रोहित के बीच सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्रेम साढ़े तीन साल तक चला।

अलग अलग जाति के हैं दोनों

हालाँकि दोनों अलग-अलग जाति से आने वाले विभा और रोहित ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और शादी कर एक हो गए। लेकिन हर कहानी में कोई न कोई विलन होता ही है। उनके घरवालों को यह मंजूर नहीं है, वो उन पर अलग होने के लिए प्रेशर डाल रहे हैं।

लगातार मिल रहे धमकियों से तंग आकर दोनों  ने प्रशासन और मीडिया से गुहार लगाई है। रोहित ने बताया कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, जब मेरी पत्नी (विभा) के द्वारा अपने पिता को इसकी जानकारी दी गई तो वो उसकी शादी दूसरी जगह तय करने लगे। हम दोनों अलग लग जाति से आते हैं। जिसके बाद हमने भाग कर शादी करने का फैसला लिया।

घरवाले दे रहे हैं धमकी

विभा ने भी अपने इस प्रेम विवाह के बारे में बताया की घरवालों को उनके प्यार की जानकारी थी। आगे विभा का कहना है की वे अपनी मर्जी और खुशी से रोहित के साथ शादी की है। परिवार से उनका गुहार है कि या तो उनकी शादी को स्वीकार करें या फिर हमें स्वतंत्र रूप से जिंदगी जीने दें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम दोनों कोई गलत फैसला लेने को मजबूर हो जाएंगे।

रोहित प्रशासन से सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं। वे कहते हैं की ‘हमने कोई जुर्म नहीं किया है। हमने प्यार किया है और शादी की है। हम दोनों बालिग है। अगर प्यार करना जुर्म है तो हमें जो सजा दी जाएगी वो मंज़ूर होगी।

---Advertisement---

LATEST Post