भारत में विभिन्न तरह की मान्यताएं हैं. देशवासी मान्यताओं के पीछे लॉजिक ढूंढने का सब्र नहीं रखते बल्कि तुरंत सुने-सुनाए ‘टोटकों’ को अप्लाई करते हैं. बारिश को लेकर भी देश में कोई ‘विश्वास’ हैं. उत्तर प्रदेश के लोग बेसब्री से बरसात का इंतज़ार कर रहे हैं. बारिश के लिए उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के लोगों ने MLA को कीचड़ से नहलाया. यही नहीं, गोंडा का एक शख्स इंद्र देव की शिकायत लेकर थाने तक पहुंच गया.
मेंढक-मेंढकी की शादी
News18 Hindi
बारिश के देवता को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अनोखी शादी का आयोजन किया गया. सज-धज कर बाराती और सराती मंदिर पहुंचे और पूरे रीति-रिवाज़ के साथ शादी हुई. खास बात ये है कि ये शादी मेंढक और मेंढकी की थी. मेंढक को दूल्हे की तरह और मेंढकी को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
इंद्र देव को प्रसन्न करने की कोशिश
Live Hindustan
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लोग बरसात को तरस रहे हैं. गर्मी कहर बरपा रही है और किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. सभी एकटक आकाश की ओर नज़रें टिकाए हैं. इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए गोरखपुर में मेंढक और मेंढकी की शादी करवाई गई.
सम्बंधित ख़बरें





News18 की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व हिन्दू परिषद के नेता राधेश्याम भी इस शादी में शामिल थे. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में 15 जून से बारिश शुरू हो जाती है लेकिन इस साल अभी तक बारिश नहीं हुई है. इसी वजह से मेंढक और मेंढकी की शादी का उत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर का नज़ारा ऐसा था मानो किसी इंसानी जोड़े की ही शादी हो.
News18
इस खबर पर आपके क्या विचार है?