---Advertisement---

अमृतसर पटना के बीच चलेगी सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस, दिवाली और छठ के लिए खास इंतजाम

अमृतसर से पटना के बीच इस ट्रेन को 13 स्टोपेज मिलेंगे। इन 20 डिब्बों में 18 कोच स्लीपर कोच होने वाले हैं।

भारतीय रेलवे ने दिवाली व छठ पूजा के मद्देनजर अमृतसर व पटना शहरों के बीच सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

यह ट्रेन 18 से 28 अक्टूबर तक तीन-तीन दिन के लिए दोनों शहरों के बीच रवाना की जाएगी। यह ट्रेन 1437 कि.मी. का सफर तकरीबन 25 घंटों के बीच में पूरा करेगी।

रेलवे की तरफ से जारी की गई सूचना

रेलवे की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04076 अमृतसर से 18, 22 और 26 अक्टूबर को दोपहर 2.50 बजे रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। इसकी एवरेज स्पीड 57.67 कि.मी. प्रति घंटा होगी और यह 24.55 घंटों में सफर पूरा करेगी।

Decision to run super-fast festival special express train between Amritsar and Patna cities in view of Diwali and Chhath Puja
दिवाली व छठ पूजा के मद्देनजर अमृतसर व पटना शहरों के बीच सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला

पटना से रवाना होने वाली सुपर-फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04075 पटना से 19, 23 और 27 अक्टूबर को रवाना की जाएगी।

यह ट्रेन इन दिनों 5.45 बजे रवाना होगी और अमृतसर अगले दिन शम 6 बजे पहुंचेगी। इस दौरान इसकी एवरेज स्पीड 59.34 कि.मी. प्रति घंटा और समय सीमा 24.15 घंटे रहने वाली है।

बीच में 13 स्टेशनों पर मिलेगा स्टॉपेज

अमृतसर से पटना के बीच इस ट्रेन को 13 स्टोपेज मिलेंगे। यह ट्रेन ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, चिपयाना बुजुर्ग, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वारानसी, दीन दयाल उपाध्याय, दानापुर रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी।

इन स्टेशनों में से अधिकतर पर ट्रेन का स्टॉपेज दो से पांच मिनट, लुधियाना में 10 और दिल्ली में 20 मिनट का ही रखा गया है।

20 कोच लगाए जाएंगे

यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 20 कोच लगाए जाएंगे, जो नॉन ए.सी. होने वाले हैं। इन 20 डिब्बों में 18 कोच स्लीपर कोच होने वाले हैं। इसके साथ ही दो कोच रैक व सिटिंग कैपेसिटी वाले होंगे।

---Advertisement---

LATEST Post