---Advertisement---

अभी अभी; RJD ने जारी की पहले चरण के प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के मद्देनजर पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. इसके तहत 42 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे महत्वपूर्ण उदय नारायण चौधरी (Uday Narayan Choudhary) का नाम है जो इमामगंज से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को टक्कर देंगे. आइये एक नजर डालते हैं पूरी सूची पर.

चकाई से सावित्री देवी
शाहपुर से राहुल तिवारी
जहानाबाद से सुदय यादव
शेखपुरा से विजय सम्राट
जमुई से विजय प्रकाश

जगदीशपुर से राम विशुन लोहिया
बेलहर से रामदेव यादव
नबीनगर से डब्ल्यू सिंह
नवादा से विभा देवी
मखदुमपुर से सतीश दास

बेलागंज से सुरेंद्र यादव
बोधगया से सर्वजीत कुमार
रामगढ़ से सुधाकर सिंह
झाझा से राजेंद्र यादव
नोखा से अनीता देवी

ओबरा से ऋषि सिंह
सूर्यगढ़ा से प्रहलाद यादव
तारापुर से दिव्य प्रकाश
मसौढ़ी से रेखा पासवान
कटोरिया से स्वीटी हेंब्रम

गोह से भीम सिंह
इमामगंज से उदय नारायण चौधरी
बांका से डॉक्टर जावेद अंसारी
कुर्था से बागी कुमार वर्मा
ब्रह्मपुर से शंभू नाथ यादव

मोहनिया से संगीता देवी
दिनारा से विजय मंडल
शेरघाटी से मंजू अग्रवाल
डेहरी से फतेह बहादुर कुशवाहा
मुंगेर से अविनाश कुमार

रफीगंज से मोहम्मद निहाल उद्दीन
बड़ाहरा से सरोज यादव
गुरुवार से विनय यादव
बाराचट्टी से समता देवी
अतरी से अजय यादव

भभुआ से भरत बिंद
धोरैया से भूदेव प्रसाद
संदेश से किरण देवी
सासाराम से विजय गुप्ता
गोविंदपुर से मोहम्मद कामरान

रजौली से प्रकाशवीर
मोकामा से अनंत सिंह

बता दें कि पहले चरण की कुल 71 सीटों में से राजद के हिस्से की सीटों पर मंगलवार को ही लगभग सभी प्रत्याशियों को सिंबल दे दिए गए थे. सोमवार की देर रात तक राजद ने अपने 32 प्रत्याशियों को सिंबल दिए थे.मंगलवार को बाकी बचे नौ प्रत्याशियों को भी सिंबल दे दिए गए.

INPUT: NEWS18

---Advertisement---

LATEST Post