CM नीतीश कुमार से पढ़ाई कराने की मांग कर पूरे देश में छाया सोनू अब यूट्यूबर बन गया है। आइए जानते हैं, IAS का सपना देखने वाले सोनू को अचानक से यूट्यूबर क्यों बनना पड़ा।
CM नीतीश कुमार से पढ़ाई कराने की मांग कर पूरे देश में छाया सोनू अब यूट्यूबर बन गया है। वह पटना वाले खान सर की तरह बच्चों को यूट्यूब पर पढ़ाएगा। लाइव आकर सिस्टम की पोल खोलने के साथ बच्चों को मोटिवेट भी करेगा।
खान सर की तरह टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर बनने के लिए उसने लैपटॉप और DSLR कैमरा के साथ हर संसाधन की व्यवस्था कर ली है।

IAS सोनू नालंदा के नाम से फेसबुक पेज के साथ यूट्यूब चैनल भी बना लिया है। आइए जानते हैं, IAS का सपना देखने वाले सोनू को अचानक से यूट्यूबर क्यों बनना पड़ा।
सोनू के चैनल के इतने सब्सक्राइबर
यूट्यूब चैनल 4 दिन पहले बना है। IAS सोनू नालंदा के नाम से ही उसने अपना फेसबुक पेज भी बनाया है। यूट्यूब चैनल पर सोनू अब तक 5 वीडियो पोस्ट कर चुका है। पहले वीडियो में यूट्यूब चैनल बनाने का उद्देश्य बताया है।
उसका कहना है, ‘यूट्यूब चैनल इसलिए बनाया हूं कि मेरे नाम से बहुत सारा फेक आईडी बनाकर वीडियो अपलोड हो रहा है। इस कारण से अपना चैनल बनाया हूं। इस चैनल से लोगों को मोटिवेट करेंगे।’

सोनू का मानना है कि हमने थोड़ा सा प्रयास किया तो स्कूल सुधर गया। अब यूट्यूब से प्रयास करेंगे तो देश सुधर जाएगा। जब IAS बनेगा तो इस चैनल से उसको आसानी होगी।
उसका कहना है कि हर रोज उसका वीडियो होगा। इस वीडियो से छोटे और बड़े बच्चों को पढ़ने की हिम्मत आएगी।
अब खान सर की तरह बनने का सपना
सोनू का कहना है कि जिस तरह से खान सर यूट्यूब पर लोगों को पढ़ाते हैं, ठीक उसी तरह से वह बच्चों को पढ़ाने और उन्हें मोटिवेट करने करेगा।
वह IAS बनने के पहले पटना वाले खान सर की तरह यूट्यूबर पर गुरु बनना चाहता है। बड़ी बात यह है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला सोनू लैपटॉप और स्मार्ट फोन को आसानी से इस्तेमाल कर रहा है।
सम्बंधित ख़बरें





सोनू का कहना है कि लोगों को पढ़ना भी है और आगे भी बढ़ना है। सभी काम सीखना चाहिए, गाड़ी चलाना भी और बनाना भी सीखना चाहिए। गाड़ी कब सड़क पर धोखा दे दे कोई भरोसा नहीं है।

हालांकि, सोनू का अभी तक एडमिशन नहीं हो पाया है, वह बार-बार सरकार से सैनिक स्कूल में दाखिला की मांग कर रहा है, लेकिन अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं बनी है। अब तक सोनू ने किसी की मदद भी इस दिशा में नहीं ली है।
CM से संवाद के बाद देशभर में चर्चा में आया
नालंदा का रहने वाला सोनू 14 मई को CM नीतीश कुमार से संवाद के बाद पूरे देश में चर्चा में आ गया था। वह रातो-रात सोशल मीडिया पर छा गया।

बिहार के नेता और समाजसेवी के साथ देश के जाने माने लोग मदद के लिए आगे आने लगे। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी मदद करने का ऐलान कर दिया।
IAS का सपना देखने वाला सोनू किसी की मदद पर सहमत नहीं हुआ, वह बार बार सैनिक स्कूल में दाखिला को लेकर जिद करता रहा।