कुत्तों की वफादारी एक मिसाल बन चुकी है. इतिहास कई ऐसे मौकों का गवाह बना है जब कुत्तों ने वफादारी दिखाते हुए इंसान का दिल जीत लिया है. जापान के हचिको की कहानी आज भी लोगों को भावुक कर जाती है. एक कुत्ता भला इंसान से कैसे इतना प्यार कर सकता कि उसकी मौत के सालों बाद भी रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार करता रहे?
अपने परिवार को खोजता डॉगी
हचिको जैसी ही एक और कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है. ये अफगानिस्तान के एक कुत्ते की कहानी है. जिसे जानने के बाद हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी. दरअसल, पूर्वी अफगानिस्तान के ग्रामीण, पहाड़ी इलाके में आए भूकंप के बाद हजारों लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए. इस भूकंप की तीव्रता 6.1 थी, जिसकी चपेट में आए कई घर तबाह हो गए. अफगानिस्तान में मची इस बर्बादी के बीच लोगों ने एक कुत्ते को नियमित रूप से एक ही जगह पर बार बार आते देखा. उसे देखने से ऐसा लग रहा था मानो वो किसी को खोज रहा हो.
भूकंप में मारे गए परिवार के लोग
Every person in the house this dog belongs to was killed in the earthquake. Neighbours said they took him with them to feed/take care of. He keeps coming back to the destroyed house and wails.
Ochki village in Gayan, Paktika.#AfghanistanEarthquake #Afghanistan pic.twitter.com/A7oCoGIn2V— Samira SR (@SSamiraSR) June 26, 2022
इस कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और बताया गया कि आखिर ये घूम फिर कर बार बार एक ही जगह पर क्यों आता है. @SSamiraSR नामक ट्विटर एकाउंट से शेयर किये गए वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि, “भूकंप में इस कुत्ते के घर का प्रत्येक मारा गया था. इसके बाद पड़ोसी उसे खिलाने और उसकी देखभाल करने के लिए अपने साथ ले गए. इसके बाद भी वह नष्ट हुए घर में वापस आता रहता है और रोता है.” इसके साथ ही ये भी बताया गया कि ये तस्वीर गयान के पक्तिका स्थित ओचकी गांव की है.
लोगों की आंखें हुईं नम
Sometimes nature gets cruel..sad to see his face ..it’s difficult to make him understand that their closed ones are no more..
May he gets a strength to live rest of his life, hope he will get his food from somewhere..
सम्बंधित ख़बरें
गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार अब बिहार तक, जानिए कौन-कौन से शहरों से होकर गुजरेगा भारत का सबसे लंबा Express-way!जब Bihar के खेत में दौड़ने लगी Train, रेलवे की लापरवाही का वीडियो हुआ Viralरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में मिथिला से भेजा जाएगा पान, पाग और मखान, जानिए क्या-क्या है तैयारी ?बिहार को नए साल पर मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा, खुद नितिन गडकरी करने वाले है लोकार्पण…BJP की जीत के लिए 6 साल तक नंगे पांव घुमा ये कार्यकर्ता, अब खुद शिवराज चौहान ने पहनाया जूता…— Veeamlover lover (@veeamlover) June 28, 2022
Nobody can feel the pain which the little dog is suffering in his heart and brain…Applauds to the neighbours for adopting him
— AMBUJ PATHAK (@AMBUJ2904) June 29, 2022
I’m touch my heart . sadly 😭😭😭😭
— Annie Chavez (@AnnieCh05723312) June 27, 2022
अपने मालिकों को खोजने के लिए बेताब कुत्ते की दिल दहला देने वाली इस तस्वीर को देख लोगों का दिल पसीज गया. लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग अपनी मर्जी से इस कुत्ते को गोद लेने की बात कह रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ये डॉगी एक ऐसे घर का हकदार है जहां इसे प्यार मिले और इसकी अच्छे से देखभाल हो.