अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार आज छठे व आखरी JEE परीक्षा के दिन भी जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर JEE परीक्षार्थियों की सेवा कार्य जारी रहा।।
विद्यार्थी परिषद के द्वारा परीक्षा केंद्र पर “May I Help You” काउंटर लगाया गया जहां पर निशुल्क पेयजल बोतल ,मास्क सेनीटाइजर ,गम ,स्टेपलर पिन निशुल्क मुहैया कराया जा रहा है।
वहीं किसी भी परीक्षार्थी को भोजन व आवास, चिकित्सा की आवश्यकता है तो परीक्षार्थियों को हर संभव मदद किया जा रहा है। वही परिषद के कार्यकर्ता दिन रात एक कर भोजन पैकेट भी बना रहे हैं ताकि दूरदराज से आने वाले परीक्षार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
सम्बंधित ख़बरें
वहीं जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरपुर के द्वारा 6 दिन तक चलने वाले इस परीक्षा के दौरान कुल 8248 पेयजल बोतल ,निशुल्क वितरण किया गया ,कुल 88 विद्यार्थियों ने आवास की सुविधा ली ,1433 पॉकेट नाश्ता व, 235 पैकेट भोजन परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को प्रदान किया गया साथ ही मास्क व सैनिटाइजर के साथ-साथ कई आवश्यक परीक्षा संबंधित सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
साथ ही उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है। मौके पर जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार कांटी प्रखंड संयोजक शिवम ठाकुर ,अनिकेत कुमार ,प्रिंस कुमार ,आशुतोष पाठक स्पर्श कुमार स्टूडेंट फॉर सेवा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषभ राज तिवारी संचित भारद्वाज ,अभिषेक कुमार सोनू कुमार मुकुल कुमार निखिल कुमार अमन कुमार रुपेश कुमार सीटू कुमार प्रिंस कुमार पंकज कुशवाहा रणधीर कुमार श्याम कुमार प्रभात श्रीवास्तव आदि शामिल थे!